औंधे मुंह गिरा बाजार, सेंसेक्स 500 से अधिक अंक उछलने के बाद लाल निशान पर

0
28

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट सोमवार को शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 500 से अधिक अंक उछलने के बाद 73649 से फिसल कर 73088 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी 22261 के लेवल से फिसलकर 22106 पर आ गया है। इसमें 18 अंकों की गिरावट है।

सुबह 9:15 बजे शेयर मार्केट में शुक्रवार को आए भूचाल के बाद आज मार्च के पहले कारोबारी दिन सोमवार को थोड़ी रौनक लौटी है। बीएसई सेंसेक्स 229 अंकों की बढ़त के साथ 73427 पर खुला। दूसरी ओर एनएसई के निफ्टी ने भी 69 अंकों की तेजी के साथ 22194 के लेवल से आज के कारोबारी की शुरुआत करने में कामयाब रहा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 200 से ज्यादा अंक चढ़कर 73,427 अंक पर ओपन हुआ। यह 73,649 अंक तक चढ़ गया था.हालांकि, कारोबार शुरू होने के आधे घंटे के बाद यह लाल निशान में फिसल गया। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 235.54 अंक या 0.32% गिरकर 72,962.56 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी मजबूती के साथ 22,194 अंक पर खुला। हालांकि, कुछ ही देर में यह भी लाल निशान में चला गया। सुबह 10 बजे निफ्टी 59.15 अंक या 0.27% की गिरावट लेकर 22,065.55 पर कारोबार कर रहा था।

एशियाई बाजार
एशियाई शेयर बाजारों में सोमवार को मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है, क्योंकि टैरिफ की आशंका बनी हुई है। जापान के निक्केई में 1.1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई, जबकि हांगकांग के हेंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स में कमजोर शुरुआत का संकेत है। दक्षिण कोरियाई बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद हैं।

  • गिफ्ट निफ्टी
    गिफ्ट निफ्टी 22,365 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद स्तर से लगभग 85 अंक ऊपर है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है।
  • वॉल स्ट्रीट
    अमेरिकी शेयर बाजार ने पिछले शुक्रवार को एक उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद तेजी के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.39 प्रतिशत बढ़कर 43,840.91 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 में 1.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,954.50 पर बंद हुआ। नैस्डेक 1.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,847.28 पर बंद हुआ।

सोने की कीमतें
सोने की कीमतें सोमवार को अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और ग्लोबल ट्रेड वार की आशंकाओं के बीच बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रही हैं। स्पॉट गोल्ड 0.3 प्रतिशत बढ़कर 2,868.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1.1 प्रतिशत बढ़कर 2,880.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।