नई दिल्ली। यामाहा ने पुष्टि की है कि वह इस साल के अंत तक भारत में R3 और MT-03 लॉन्च करेगी। यामाहा आर3 एक पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है जो यामाहा की लाइन-अप में अन्य बड़ी बाइक्स से स्टाइलिंग संकेत लेती है। MT-03, R3 का नेक्ड स्ट्रीटफाइटर वेरिएंट है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बुकिंग के लिए नजदीकी शोरूम में जाकर पता कर सकते हैं।
यामाहा R3 और MT-03 को इस साल अप्रैल में एक डीलर कॉन्फ्रेंस में प्रदर्शित किया गया था। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, R3 दिसंबर 2023 के बाद किसी समय भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। यह देखना बाकी है कि MT-03 को R3 के साथ लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
अनऑफिशियल बुकिंग शुरू
कुछ डीलरशिप ने यामाहा आर3 के लिए बुकिंग अनौपचारिक रूप से की जा रही हैं। इसे आप डीलरशिप पर जाकर 5 से 25 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। बुकिंग को लेकर अधिक जानकारी के लिए आप अपनी नजदीकी डीलरशिप पर जाकर पता कर सकते हैं।
दमदार इंजन
यामाहा R3 एक फुली-फेयर्ड बाइक है, जिसे YZF R15 के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। यह 321cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है. जो 42 BHP और 29.5 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं एमटी 03 की बात करें तो MT-03 R3 का नेक्ड वर्जन है। इसमें समान 321cc इंजन का उपयोग किया गया है और उम्मीद है कि इसका मुकाबला KTM Duke 390 से होगा। दूसरी ओर, R3, KTM RC 390 को टक्कर देगी।

