नई दिल्ली। Xiaomi के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Redmi 12 5G फोन को काफी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। शाओमी का यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकता है। रेडमी ब्रांड का यह लेटेस्ट 5G फोन Qualcomm के Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
कीमत और सेल
Redmi 12 5G स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 11,999 रुपये की कीमत में आता है। इसके साथ ही फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 13,499 रुपये और तीसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 15,499 रुपये में आता है। ऑफर्स की बात करें तो Redmi 12 5G को 14999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको फ्लैट 2000 इंस्टेंट डिस्काउंट देखने को मिलेगा।
फीचर्स
- डिस्प्ले : रेडमी के इस फोन में 6.79-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिज्योलूशन Full HD+ है।
- प्रोसेसर : रेडमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ आता है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम : Redmi 12 5G स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड शाओमी के कस्टम यूजर इंटरफेस MIUI 14 पर काम करता है।
- कैमरा : फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा की बात करें तो 5MP का कैमरा मिलता है।
- बैटरी और चार्जिंग : रेडमी के इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन के साथ 22.5W का चार्जर भी मिलता है।

