Xiaomi भारत में आज लॉन्च करेगी 4,80,000 रुपये कीमत का स्मार्टफोन

0
1134

नई दिल्ली। शाओमी अपनी के सीरीज के तहत 17 जुलाई को भारत में रेडमी के 20 और रेडमी के20 प्रो लॉन्च करने वाली है। वहीं लॉन्चिंग से कुछ घंटे पहले ही कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम बैक फिनिश के साथ एक फोटो शेयर किया है जिसपर सोने की परत भी है। बता दें कि पिछले महीने ही कंपनी ने रेडमी के20 प्रो एक्सप्लोरर प्रोग्राम चालू किया था ताकि कुछ यूजर्स को यह फोन पहले मिल सके।

रेडमी इंडिया के ट्वीट के मुताबिक Redmi K20 Pro का एक स्पेशल वर्जन लॉन्च होगा जिसकी कीमत 4,80,000 रुपये हो सकती है। कंपनी ने प्रीमियम गोल्ड बैक फिनिश फोटो को शेयर किया है उस पर K लिखा हुआ है। वहीं शाओमी इंडिया के डायरेक्टर मनु कुमार ने भी something out of the world के साथ ट्वीट करके कहा है रेडमी के20 प्रो का एक खास वर्जन आएगा।

हालांकि यह साफ नहीं है कि रेडमी के20 प्रो का यह खास वर्जन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा या फिर सिर्फ इसे शोकेस के लिए रखा जाएगा। साथ ही इस खास वेरियंट के फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि कल भारत में रेडमी के 20 और रेडमी के20 प्रो लॉन्च होने वाले हैं जिनका सीधा मुकाबला रियलमी एक्स के साथ होगा। इन दोनों फोन को पहले चीन में लॉन्च कर दिया गया है।