नई दिल्ली। टीवीएस सप्लाई चेन (TVS Supply Chain) सॉल्यूशंस ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी आईपीओ के तहत 2,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा निवेशक 5.95 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।
जुटाए पैसों का क्या करेगी कंपनी?
बाजार सूत्रों का कहना है कि आईपीओ का आकार 5,000 करोड़ रुपये का होगा। दस्तावेजों के अनुसार, नए शेयरों से प्राप्त राशि में से 1,166 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में किया जाएगा। 75.2 करोड़ रुपये की राशि कंपनी अपनी रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जर्मनी, अमेरिका और थाइलैंड की अनुषंगियों में लगाएगी। इसके अलावा 60 करोड़ रुपये कंपनी की ब्रिटेन स्थित इकाई में डाले जाएंगे।
दुनिया भर में फैला है बिजनस
भारत में टीवीएस सप्लाई चेन महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, Daimler इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स, सोनी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया जैसी कंपनियों को अपनी सेवाएं देती है। इतना ही नहीं, कंपनी का बिजनस ब्रिटेन, स्पेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर तक फैला है।

