Train Canceled: कोटा होकर जाने वाली हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल ट्रैन निरस्त

0
74

कोटा। Train Canceled: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते कोटा होकर जाने वाली हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09715/09716 हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन हिसार से 10 फरवरी, 17 फरवरी एवं 24 फरवरी को निरस्त एवं वापसी में तिरूपति से 13 फरवरी, 20 फरवरी एवं 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।