Stocks Market: सेंसेक्स 132 अंक चढ़कर 84905 अंक पर, निफ्टी में भी तेजी

0
5

नई दिल्ली। Stocks Market Update हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में 9:30 तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 131.99 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 84,904.77 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 59.55 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 25,995.75 अंक पर पहुंच गया।

BSE सेंसेक्स 138 अंक या 0.16% की बढ़त के साथ 84,766 पर था, जबकि निफ्टी 44 अंक या 0.17% चढ़कर 25,980 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

सेंसेक्स पर एशियन पेंट्स, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HCL टेक, ट्रेंट, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन और कोटक बैंक के शेयर बढ़त में रहे। वहीं, M&M, टाटा मोटर्स पीवी, बजाज समूह के स्टॉक, ईटर्नल और BEL में गिरावट दिखी। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.04% बढ़ा, लेकिन निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.20% टूट गया।

सैक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मेटल में 0.5% की बढ़त रही। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और FMCG इंडेक्स भी 0.2% ऊपर रहे।

इसी बीच, निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स आज भारी दबाव में रहा और 3% टूट गया। नुवामा वेल्थ, CAMS, मोटिलाल ओसवाल फाइनेंशियल, HDFC AMC, 360One WAM, NAM-इंडिया, Kfin टेक, आनंद राठी वेल्थ और आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के शेयर 2.5% से 6% तक गिर गए।

नवंबर डेरिवेटिव सीरीज को लेकर बाजार में उत्साह बना हुआ है। अक्टूबर सीरीज में निफ्टी ने 1,325 अंकों की शानदार बढ़त दर्ज की, जबकि बैंक निफ्टी 3,578 अंक चढ़ा। अगर पिछली दो सीरीज को मिलाकर देखें तो निफ्टी कुल 1,435 और बैंक निफ्टी 4,393 अंक ऊपर आ चुके हैं।

मार्च 2025 के बाद पहली बार निफ्टी ने किसी सीरीज में 1,000 से ज्यादा अंकों की उछाल दर्ज की है। वहीं बैंक निफ्टी में अप्रैल 2025 के बाद पहली बार 3,000 से अधिक अंकों की मजबूत तेजी देखने को मिली है। इससे बाजार में निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

इस बीच, देश के बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र के लिए अहम कार्यक्रम बिजनेस स्टैंडर्ड BFSI इनसाइट समिट 2025 बुधवार से शुरू हो रहा। इस आयोजन में सरकार, नियामक संस्थाओं, बैंकिंग, बीमा, शेयर बाजार और फिनटेक क्षेत्र के दिग्गज शामिल हो रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट के संकेत
वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख देखने को मिला। जापान के निक्केई इंडेक्स में 1% से अधिक की तेजी रही और यह नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं टोपिक्स सपाट रहा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.17% बढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200, तीसरी तिमाही की महंगाई दर में तेज बढ़ोतरी के चलते 0.16% गिर गया। हांगकांग के बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे। इसके अलावा, अमेरिकी बाजार में भी तेजी जारी रही, जहां S&P 500, Nasdaq और Dow Jones तीनों इंडेक्स नई ऊंचाइयों पर बंद हुए।