Stock Market Update: सेंसेक्स 77054 पर और निफ्टी 23450 से नीचे

0
41

नई दिल्ली। Stock Market Update: शेयर मार्केट खराब शुरुआत के बाद कभी हरा तो की लाल हो रहा है। सेंसेक्स अभी 10 अंकों फायदे के साथ 77054 पर है। जबकि, निफ्टी 13 अंक नीचे 23423 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इटर्नल, बजाज फिनसर्व, स्टेट बैंक, एयरटेल, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और नेस्ले हैं।

सुबह 9:15 बजे शेयर मार्केट की लगातार तीन कारोबारी दिनों की तेजी पर आज ब्रेक लगा है। सेंसेक्स आज गुरुवार 17 अप्रैल को 76 अंकों के नुकसान के साथ 76968 पर खुला। जबकि, निफ्टी ने बुधवार के बंद के मुकाबले 35 अंकों की गिरावट के साथ 23402 के लेवल से आज के दिन की शुरुआत की।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियाई बाजार
    वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात गिरावट के बावजूद एशियाई बाजारों में ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.59 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.26 प्रतिशत चढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.41 प्रतिशत चढ़ा। जबकि, कोस्डैक 1.02 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
  • वॉल स्ट्रीट फिर बेहाल
    अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को तेजी से गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 699.57 अंक या 1.73 प्रतिशत टूटकर 39,669.39 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 120.93 अंक या 2.24 प्रतिशत गिरकर 5,275.70 पर और नैस्डैक कंपोजिट 516.01 पॉइंट या 3.07 प्रतिशत लुढ़क कर 16,307.16 पर बंद हुआ।