रेपो रेट में कटौती ने बाजार में भरा जोश, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे निफ्टी बैंक इंडेक्स

0
12

नई दिल्ली। Stock Market Update: आरबीआई के रेपो रेट (Repo Rate) में 0.50% या 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 811.42 अंक या फिर 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,253.46 अंक पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 1.07 प्रतिशत या फिर 264.10 अंक की तेजी के साथ 24,743.60 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को 0.50% घटाकर 5.5% करने का फैसला किया है। जबकि ज्यादातर एनालिस्ट्स ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती का अनुमान लगाया था। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज लगभग सपाट लेवल 81,434.24 अंक पर खुला। खुलते ही यह लाल निशान में फिसल गया।

हालांकि, मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद इसमें तेजी आई। सुबह 10:40 बजे यह 346.29 अंक या 0.43% चढ़कर 81,788.33 पर था। सेंसेक्स 81.72 अंक या फिर 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,360.32 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 0.02 प्रतिशत या फिर 5.90 अंक की तेजी के साथ 24,745 पर ट्रेड कर रहा था।

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाइटन, एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।

Nifty Bank रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा
आरबीआई के ब्याज दरों में कटौती के साथ निफ्टी बैंक (Nifty Bank) शुक्रवार को इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 56,428.90 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स में सभी घटक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। जिनमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, पीएनबी, कोटक महिंद्रा बैंक में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई।

कल शेयर बाजार में दिखी थी तेजी
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 443.79 अंक यानी 0.55 प्रतिशत चढ़कर 81,442.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 912.88 अंक बढ़कर 81,911.13 पर पहुंच गया था लेकिन मुनाफावसूली हावी होने से बढ़त सीमित हो गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 130.70 अंक यानी 0.53 प्रतिशत बढ़कर 24,750.90 अंक पर बंद हुआ।