नई दिल्ली। Stock Market Update: बाजार में तेजी, सेंसेक्स 83 हजार के पार; निफ्टी 100 अंक चढ़ाफेडरल रिजर्व के रेट कट फैसले से शेयर मार्केट गुरुवार को भी तेजी के साथ खुलने में कामयाब रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज जहां 83000 के पार खुलने में कामयाब रहा वहीं, एनएसई का निफ्टी तेजी के शतक के साथ गुरुवार के कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स आज 415 अंकों की बंपर उछाल के साथ 83108 और निफ्टी 110 अंक ऊपर 25441 पर खुला।
शेयर मार्केट में तेजी के बीच आईटी शेयर चमक रहे हैं। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा हैं, जिनमें 1.03 से 2.01 फीसद तक की तेजी है। टॉप-5 लूजर्स की बात करें तो बजाज फाइनेंस, हिन्डाल्को, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक जैसे स्टॉक्स हैं।
पिछले एक महीने में निफ्टी 50 ने 2.15 पर्सेंट की छलांग लगाई है। जबकि, एक हफ्ते में यह 1.61 पर्सेंट उछला है। अगर पिछले 3 महीने की बात करें तो निफ्टी ने 2.40 पर्सेंट और छह महीने में 11.27% का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक निफ्टी में 7 पर्सेंट का उछाल आ चुका है।
फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दर
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed Reserve) ने बेंचमार्क ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती करके इसे 4 फीसदी से 4.25 प्रतिशत के दायरे में लाने का फैसला किया है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने इस साल दो और तिमाही-प्रतिशत अंकों की कटौती का अनुमान लगाया है।
फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में एक चौथाई प्रतिशत की कटौती के साथ इस साल के शेष समय में उधारी लागत में लगातार कमी का भी संकेत दिया है। पॉलिसी मेकर्स ने नौकरी बाजार में कमजोरी की चिंताओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। इस कदम को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरफ से केंद्रीय बैंक में नियुक्त ज्यादातर लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ।
ग्लोबल मार्केटस के संकेत
एशियाई बाजारों में गुरुवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी बेंचमार्क ब्याज दर को अपेक्षा के अनुसार घटाकर 4 प्रतिशत से 4.25 प्रतिशत के बीच कर दिया। फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने इस कदम को ‘रिस्क मैनेजमेंट कटौती’ बताया, न कि आर्थिक कमजोरी की प्रतिक्रिया। साथ ही फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया कि साल के अंत तक दो और कटौतियां हो सकती हैं। एक 2026 में और दूसरी 2027 में, जबकि 2028 में कोई बदलाव नहीं होगा।
जापान का निक्केई इंडेक्स 0.8 प्रतिशत ऊपर था और इसी के साथ यह एक नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। रियल एस्टेट और टेक्नोलॉजी शेयरों की मजबूती के चलते जापान के शेयर बाजार में तेजी रही।
निवेशक अब बैंक ऑफ जापान की दो दिवसीय नीति बैठक पर नजर बनाए हुए हैं। ज्यादातर अर्थशास्त्री दरों को स्थिर ही रखे जाने का अनुमान लगा रहे हैं। इस बीच, कोस्पी 0.80 प्रतिशत की तेजी देखी गई। जबकि एएसएक्स 200 में 0.56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
अमेरिका में बुधवार को बंद होने के बाद फ्यूचर्स शेयरों में थोड़ी बढ़त दर्ज की गई। बाजारों ने फेड के फैसले को स्वीकार कर लिया। सेशन उतार-चढ़ाव भरा रहा और शुरुआती तेजी बंद होते-होते फीकी पड़ गई।
डॉव जोंस कुछ समय के लिए ऑल टाइम है पर पहुंचने के बाद भी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,018.32 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,600.35 पर और नैस्डैक कंपोजिट 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,261.33 पर बंद हुआ।

