नई दिल्ली। Stock Market Holiday: इस हफ्ते शेयर बाजार में तीन दिन छुट्टी रहेगी। वीकेंड यानी शनिवार और रविवार के अलावा 15 जनवरी को भी मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा। बीएसई (BSE) ने एक सर्कुलर जारी कर बताया कि 15 जनवरी को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में ट्रेडिंग नहीं होगी। 15 जनवरी को महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव हैं। इस कारण शेयर बाजार इस दिन बंद रहेंगे।
बीएसई ने अपने सर्कुलर में कहा कि 15 जनवरी 2026 को समाप्त होने वाले इक्विटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स को 14 जनवरी 2026 तक के लिए आगे बढ़ा दिया जाएगा। इसी तरह एनएसई (NSE) ने भी अपने पहले के सर्कुलर में बदलाव करते हुए 15 जनवरी को कैपिटल मार्केट सेगमेंट और एफ एंड ओ (F&O) में ट्रेडिंग हॉलिडे घोषित किया है। पिछले हफ्ते, दोनों स्टॉक एक्सचेंजों ने 15 जनवरी को सेटलमेंट हॉलिडे घोषित करने वाले सर्कुलर जारी किए थे, जिसका मतलब था कि बाजार फिर से खुलेगा। अब उस सर्कुलर को संशोधित कर दिया गया है।
क्या है सेटलमेंट हॉलिडे
सेटलमेंट हॉलिडे आमतौर पर चुनावों या बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान घोषित किए जाते हैं। दरअसल, जब चुनाव होते हैं या कोई बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम होता है, तो कभी-कभी बैंक और क्लियरिंग हाउस बंद हो जाते हैं। ऐसे में शेयर बाजार में होने वाले लेन-देन को निपटाने में परेशानी होती है। इसी को सेटलमेंट हॉलिडे कहते हैं। 15 जनवरी को महाराष्ट्र में छुट्टी होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे, इसलिए स्टॉक मार्केट में छुट्टी का फैसला लिया गया है।
जनवरी में वीकेंड अलावा दूसरी छुट्टी
15 जनवरी के इस बदलाव के साथ साल 2026 में शेयर बाजार 16 दिन बंद रहेंगे। ये छुट्टियां वीकेंड के अतिरिक्त हैं। साथ ही यह इस महीने की दूसरी छुट्टी है। 15 जनवरी के बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भी शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी।

