नई दिल्ली। Stock Market Opened: जुलाई महीने के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर मार्केट की शुरुआत अच्छी रही। मार्केट तेजी के ट्रैक पर आ गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 79 अंकों की तेजी के साथ 83,685 पर खुला।
जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 34 अंक ऊपर 25551 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा। बाद में सेंसेक्स करीब 150 अंकों की बढ़त के साथ 83,600 के ऊपर कारोबार करता दिखा।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
- एशियाई बाजार: वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात रिकॉर्ड बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 में 1.03 प्रतिशत और टॉपिक्स इंडेक्स में 0.56 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 1.67 प्रतिशत और कोस्डैक 0.66 प्रतिशत बढ़ा। हांगकांग के बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद हैं।
- गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 25,635 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 20 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए हल्की सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
- वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ, एसएंडपी 500 और नैस्डैक क्लोजिंग रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 275.50 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 44,094.77 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 31.88 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 6,204.95 पर। नैस्डैक कंपोजिट 96.28 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 20,369.73 के स्तर पर बंद हुआ।
- अमेरिका-भारत व्यापार समझौता: अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व घोषणा के बाद अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब हैं। लेविट ने कहा, “वे इन समझौतों को अंतिम रूप दे रहे हैं, और जब भारत की बात आएंगी तो आप बहुत जल्द राष्ट्रपति और उनकी व्यापार टीम से सुनेंगे।

