Stock Market: हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 73 अंक बढ़ कर 81869 पर

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Opened : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज यानी मंगलवार को घरेलू शेयर मार्केट हरे निशान पर खुले । बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 73 अंकों की बढ़त के साथ 81869 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 31 अंकों की तेजी के साथ आज के दिन की शुरुआत 24977 के लेवल से की।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • निक्केई: बैंक ऑफ जापान के नीतिगत फैसले से पहले एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 0.21 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स सपाट था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.29 प्रतिशत बढ़ा, जबकि कोस्डैक 0.17 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया है।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 24,970 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 26 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत देता है।
  • डॉऊ जोन्स: इंडस्ट्रियल एवरेज 317.30 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 42,515.09 हो गया, जबकि एसएंडपी 500 56.14 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 6,033.11 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट ने 294.39 पॉइंट्स या 1.52 प्रतिशत को 19,701.21 पर बंद कर दिया।