Stock Market: हरे निशान पर खुला बाजार; सेंसेक्स 136 अंक बढ़कर 84802 पर

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Opened Today: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 9:21 तक 135.57 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 84,801.85 अंक पर आ गया। वहीं 50 शयरों वाला निफ्टी 22.75 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 25,862.40 अंक पर आ गया।

निवेशक अमेरकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर फैसले से पहले सतर्कता अपना रहे है। बाजार की उम्मीद है कि फेड इस बार भी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है, जैसा कि सितंबर और अक्टूबर में किया गया था।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 84,607 अंक पर लगभग सपाट खुला। खुलते ही यह हरे निशान में ट्रेड करते दिखा। सुबह 9:21 बजे यह 136.27 अंक या 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 84,802.55 अंक पर ट्रेड कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (निफ्टी-50) 25,864 अंक पर फ्लैट खुला। सुबह 9:22 बजे यह 20.80 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,860.45 पर ट्रेड कर रहा था।