नई दिल्ली। Stock Market Today : एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगभग सपाट लेवल पर ओपन हुए। बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स में एक्शन के बीच निफ्टी50 आज 8.30 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,828.75 के स्तर पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 95.25 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,433.20 पर खुला।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की लगातार बिकवाली के बीच मजबूत घरेलू निवेश से बाजार में स्थिरता बनी रहने के कारण भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार जारी रहने की संभावना है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने लगातार सातवें सत्र में सेकंडरी मार्केट में भारतीय शेयर बेचे हैं। मंगलवार को एफपीआई ने ₹4,636.6 करोड़ की वैल्यू के शेयर बेचे।
इस बीच, निवेशक भारत के प्रमुख उद्योगपतियों की आय पर नजर रखेंगे। टाटा स्टील (Tata Steel), इंडिगो की मूल कंपनी, पावर ग्रिड कॉर्प और हुंडई मोटर कंपनी जैसी कंपनियां आज पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।
ग्लोबल मार्केट का हाल
अमेरिकी कॉमर्स सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ लगाने की समयसीमा में और देरी नहीं की जाएगी। इससे एशियाई बाजारों में मिली-जुली शुरुआत हुई। इस बीच, अमेरिका और चीन ने भारी शुल्क पर अस्थायी रोक बढ़ाने पर कोई समझौता किए बिना ही व्यापार वार्ता समाप्त कर दी। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.14 प्रतिशत नीचे था जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 1 प्रतिशत नीचे था। हालांकि, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.3 प्रतिशत ऊपर था।
वॉल स्ट्रीट के बेंचमार्क इंडेक्स मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। हाई कॉर्पोरेट वैल्यूएशन को लेकर निवेशक चिंतित थे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.38 प्रतिशत नीचे रहा।

