नई दिल्ली। Stock Market Closed: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सीजनली मजबूत माने जाने वाले महीने में प्रवेश करते हुए कभी बढ़त तो कभी गिरावट में रहे। घरेलू स्तर पर कोई नया ट्रिगर न होने से निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 79 अंक की बढ़त लेकर 83,685.66 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान यह इंडेक्स 83,874.29 के हाई और 83,572.51 के निचले स्तर के बीच में रहा। अंत में सेंसेक्स 90.83 अंक यानी 0.11% की बढ़त लेकर 83,697.29 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, 50 शेयरों वाल एनएसई निफ्टी-50 (Nifty-50) 25,551.35 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी-50 25,593.40 के हाई और 25,501.80 के निचले स्तर के बीच में रहा। अंत में निफ्टी-50 24.75 अंक यानी 0.10% की मामूली बढ़त लेकर 25,541.80 अंक पर बंद हुआ।
मई में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का हाल
मई में भारत की औद्योगिक वृद्धि (IIP) सिर्फ 1.2% रही, जो बीते 9 महीनों में सबसे कमजोर आंकड़ा है। अप्रैल में यह रिवाइज़्ड 2.6% थी। मॉनसून जल्दी आ जाने की वजह से बिजली उत्पादन में 5.8% की गिरावट आई, जो जून 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। माइनिंग प्रोडक्शन लगातार दूसरे महीने 0.1% गिरा है। वहीं, मैन्युफैक्चरिंग में 2.6% की ग्रोथ रही, लेकिन सिर्फ 23 में से 13 सेक्टर ही पॉजिटिव रहे, जबकि अप्रैल में 16 सेक्टर में ग्रोथ दिखी थी। पिछले साल मई में 6.3% की हाई ग्रोथ के चलते इस बार बेस इफेक्ट भी पड़ा

