Stock market: सेंसेक्स 89 अंक बढ़कर 82249 पर और निफ्टी 25200 के पार

0
13

नई दिल्ली। Stock market Opened : शेयर मार्केट अब तेजी के ट्रैक पर है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 89 अंक ऊपर 82249 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 17 अंकों की बढ़त के साथ 25219 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

आज ऑटो स्टॉक्स सरपट दौड़ रहे हैं। मारुति, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और हीरो मोटो कॉर्प निफ्टी टॉप गेनर्स स्टॉक्स हैं। शेयर मार्केट की शुरुआत आज सुबह सपाट रही। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12 अंक नीचे 82147 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स 6 अंक ऊपर 25209 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

ग्लोबल मार्केटस का हाल
एशियाई बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई। यह वॉल स्ट्रीट पर टेक शेयरों की मजबूती से प्रेरित थी। आखिरी जानकारी के अनुसार, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.99 प्रतिशत ऊपर रहा। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.2 प्रतिशत की बढ़त में था। हालांकि, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की गिरावट में देखा गया।

अमेरिकी शेयर बाजारों ने मजबूती के साथ कारोबार समाप्त किया। यह मजबूती एनविडिया की घोषणा के चलते आई जिसमें उसने कहा कि वह ओपनएआई में 100 बिलियन डॉलर तक का निवेश करेगी। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.7 प्रतिशत ऊपर रहा, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.44 प्रतिशत नीचे बंद हुआ, जबकि डॉव जोन्स 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।