नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट में फिलहाल हरियाली छाई है। गिफ्टी निफ्टी के कमजोर संकेतों के चलते शेयर मार्केट की शुरुआत आज सतर्क रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 85 अंकों की बढ़त के साथ 80625 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 12 अंकों के नुकसान के साथ 24607 पर खुला।
निफ्टी 43 अंकों की बढ़त के साथ 24662 पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में इन्फोसिस 1.63 पर्सेंट की बढ़त के साथ टॉप पर है। एचडीएफसी लाइफ, विप्रो, मारुति और डॉक्टर रेड्डी निफ्टी टॉप गेनर हैं। इस बीच सेंसेक्स 130 अंक ऊपर 80670 पर ट्रेड कर रहा है।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टाइटन कंपनी, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, टेक एम और टीसीएस शीर्ष लाभ में रहे। जबकि टाटा स्टील, बीईएल, कोटक बैंक, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाले शेयरों में थे।
ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स और स्मॉलकैप 100 में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी फार्मा में सबसे ज़्यादा 0.83 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद निफ्टी आईटी (0.76 प्रतिशत) और निफ्टी हेल्थकेयर (0.54 प्रतिशत) का स्थान रहा। दूसरी ओर, निफ्टी मेटल में 0.93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
निवेशकों का फोकस कंपनियों की तरफ से अपनी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ शेयरों में एक्शन पर रहेगा। साथ ही गुरुवार को जुलाई के लिए थोक मूल्य इंडेक्स (WPI) के आंकड़े जारी किए जाएंगे। वैश्विक स्तर पर जुलाई के उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) के आंकड़े और अगस्त के शुरुआती बेरोजगारी दावे अमेरिका द्वारा जारी किए जाएंगे। वहीं, भारतीय शेयर बाजार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे।
ग्लोबल मार्केट्स के संकेत
वॉल स्ट्रीट इंडेक्स बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। बेंचमार्क एसएंडपी 500 और नैस्डैक बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई के आसपास रहे। निवेशकों का विश्वास बढ़ रहा था कि फेडरल रिजर्व अगले महीने अपनी मौद्रिक नीति में ढील का चक्र फिर से शुरू कर सकता है। जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी मजबूती के साथ बंद हुआ।
डॉव जोन्स 1.4 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ। साथ ही एसएंडपी 500 एक्सचेंज में 0.32 प्रतिशत और नैस्डैक में 0.14 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 1.2 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.03 प्रतिशत नीचे था। इसके विपरीत, मेनलैंड चीन का सीएसआई 300 एक्सचेंज 0.59 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.39 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया का एएक्सएस 200 0.66 प्रतिशत बढ़ा।

