नई दिल्ली। Stock Market Opened Todaty: शेयर मार्केट की शुरुआत आज हरे निशान से हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84 अंकों की बढ़त के साथ 78557 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 48 अंक ऊपर 23775 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।
एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत और गिफ्ट निफ्टी की सुस्त चाल की बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवारको तेजी के साथ खुले। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार को तेजी के साथ 78,557.28 अंक पर खुला। खुलते ही यह 78,851.92 अंक तक चढ़ गया। सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी आज हरे निशान में खुला और 9:20 बजे यह 100 से ज्यादा अंक की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा था।

