Stock Market: सेंसेक्स 77 अंक गिरकर 81400 से नीचे और निफ्टी 24716 पर बंद

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निफ्टी और सेंसेक्स दोनों लाल निशान पर बंद हुए। जहां शुरुआती कारोबार में बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई हालांकि शाम को बाजार बंद होते-होते स्थिति थोड़ी संभली। सोमवार को जहां सेंसेक्स में 77 अंक की गिरावट दर्ज की गई वहीं, निफ्टी 34.10 अंक गिरकर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 77.26 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 81,373.75 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 34.10 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 24,716.60 पर आ गया।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 200 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 81,214 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 800 से ज्यादा अंक गिरकर 80,654.26 अंक के नीचले स्तर तक चला गया था। अंत में यह रिकवरी करते हुए 77.26 अंक या 0.09% की मामूली गिरावट के साथ 81,373.75 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 24,669 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,526.15 अंक के इंट्रा-डे लो तक फिसल गया था। अंत में रिकवरी दिखाते हुए यह अंक 34.10 या 0.14% गिरकर 24,716 पर लगभग सपाट बंद हुआ।

टॉप लूजर्स और गेनर्स
अदाणी पोर्ट्स, एमएंडएम, इटरनल (जोमैटो), पावरग्रिड, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया के शेयर 0.4 फीसदी से 2 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए। दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन, एचडीएफ़सी बैंक, इन्फोसिस, कोटक बैंक प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।