नई दिल्ली। Stock Market Closed : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 76.54 अंक या 0.09 प्रतिशत उछलकर 80,787.30 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 32.15 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,773.15 पर आ गया।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 200 अंक चढ़कर 80,904 पर खुला। दिन के दौरान इस इंडेक्स ने 81,171 के हाई और 80,733 के लो रेंज में कारोबार किया। अंत में यह इंडेक्स 76.54 अंक यानी 0.09% की मामूली बढ़त लेकर 80,787.30 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ 24,802.60 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान इस इंडेक्स ने 24,885 के हाई और 24,751 के लो रेंज में ट्रेड किया। अंत में निफ्टी50 32.15 अंक यानी 0.13% बढ़कर 24,773.15 पर बंद हुआ। व्यापक बाजारों में, निफ्टी मिडकैप 100 0.50 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। एशियन पेंट्स, टाइटन, कोटक बैंक, ट्रेंट और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रोडर मार्केट में एनएसई मिडकैप 100 इंडेक्स 0.2 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.03 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था।
सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.1 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इसके बाद निफ्टी ऑटो, रियल्टी, मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी का स्थान रहा। दूसरी ओर, निफ्टी फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

