Stock Market: सेंसेक्स 746 अंक उछल कर 80600 के पार, निफ्टी 24585 पर बंद

0
15

नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (11 अगस्त) को जोरदार बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।

सरकारी बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी के साथ ऑटो और रिटल्टी सेक्टर में खरीदारी से बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स बढ़त में बंद हुए। हालांकि, भारतीय वस्तुओं पर अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के कारण कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में बिकवाली ने तेजी को कुछ हद तक सीमित कर दिया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़त के साथ 79,885 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखा गया। अंत में यह 746.29 अंक या 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,604.08 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे। जबकि चार कम्पनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बाद अंत में यह 221.75 अंक या 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 24,585 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 3.24 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। इटरनल, ट्रेंट लिमिटेड, एसबीआई, अल्ट्रा सीमेंट, एलएंडटी, अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, एचडीएफ़सी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति गिरावट में रहे। ब्रोडर इंडेक्स में भी बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.85 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप 0.36 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।

सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.72 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर पॉजिटिव दायरे में बंद हुए। निफ्टी पीएसयू बैंक सबसे ज़्यादा 2.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके बाद रियल्टी सेक्टर में 1.86 प्रतिशत की बढ़त और ऑटो सेक्टर में 1.06 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।