Stock Market: सेंसेक्स 728 अंक उछल कर 66,902 पर बंद, निफ्टी 20 हजार पार

0
81

नई दिल्ली। Stock Market closed: विदेशी निवेशकों के समर्थन से आज सेंसेक्स 727.71 या 1.10 फीसदी अंक चढ़कर 66,901.91 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 206.90 अंक बढ़कर 20,096.00 अंक पर बंद हुआ है।

बाजार बंद होते समय एनएसई पर 1828 स्टॉक हरे निशान पर और 1706 स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए हैं। आज सभी सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक और कोटक बैंक के जैसे बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त खरीदारी तथा इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी के शेयरों में तेजी से शेयर बाजार में झूम उठा। साथ ही बीएसई (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) रिकॉर्ड ऑल टाइम पर लेवल पहुंच गया है जिससे शेयर बाजार में खरीदारी को समर्थन मिला।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 727.71 अंक या 1.10 प्रतिशत का उछाल लेकर 66,901.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,946.28 अंक स्तर तक भी पहुंच गया था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 के शेयर ग्रीन निशान में बंद हुए जबकि तीन कंपनियों के स्टॉक लाल निशान में रहे।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 206.90 अंक या 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,096.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 40 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 10 लाल निशान में बंद हुए।

टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज टॉप गेनर हीरो मोटरकैप, एक्सिस बैंक, विप्रो, नेस्ले इंडिया,एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, टाटा मोटर्स, भेल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा पावर के शेयर रहे। वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया, टाइटन के स्टॉक लाल निशान पर बंद हुआ है।