नई दिल्ली। Stock Market Update: शेयर मार्केट लड़खड़ाने के बाद एक बार फिर संभलता नजर आ रहा है। सेंसेक्स 72 अंकों की बढ़त के साथ 80360 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी में 17 अंकों की तेजी है। यह 24353 पर है। एनएसई पर 2509 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं।
इनमें केवल 922 ही हरे निशान पर हैं। जबकि, 1509 में गिरावट है। सेंसेक्स टॉप लूजर्स में शामिल बजाज फिनसर्व 6.36 पर्सेंट नीचे 1933.75 रुपये, बजाज फाइनेंस 5.20 पर्सेंट नीचे 8611 रुपये, टाटा मोटर्स 3.13 पर्सेंट नीचे 644.75 रुपये पर हैं।
शेयर मार्केट की शुरुआत आज अक्षय तृतीया के दिन हरे निशान के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 82 अंकों की बढ़त के साथ 80370 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने बुधवार के कारोबार की शुरुआत 6 अंक ऊपर 24342 के लेवल से की। खुलने के चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान पर आ गए।
ग्लोबल मार्केट का हाल
- एशियन मार्केट
एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 0.14 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि टॉपिक्स में 0.5 प्रतिशत की तेजी आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.2 प्रतिशत और कोस्डैक 0.25 प्रतिशत गिरा। - गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 24,451 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 25 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए हल्की सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है। - वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 300.03 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 40,527.62 हो गया, जबकि एसएंडपी 500 32.07 अंक या 0.58 प्रतिशत चढ़कर 5,560.82 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 95.19 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 17,461.32 पर बंद हुआ।
एप्पल के शेयर की कीमत में 0.51 प्रतिशत, एनवीडिया के शेयर की कीमत में 0.27 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि टेस्ला के शेयर की कीमत में 2.15 प्रतिशत की तेजी आई। जनरल मोटर्स के शेयर 0.6 प्रतिशत गिर गए, हनीवेल शेयर की कीमत 5.4 प्रतिशत, शेरविन-विलियम्स स्टॉक की कीमत 4.8 प्रतिशत और कोका-कोला के शेयर की कीमत 0.8 प्रतिशत बढ़ गई। यूनाइटेड पार्सल सर्विस स्टॉक 0.4 प्रतिशत फिसल गया, जबकि वेल्स फारगो शेयर की कीमत 2.4 प्रतिशत बढ़ी।

