नई दिल्ली। Stock Market Opened : वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (20 अगस्त) को गिरावट में खुला। निवेशक अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता से जुड़े स्पष्ट संकेतों से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स पिछले बंद भाव से 68.3 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,576.09 पर खुला। एनएसई निफ्टी 50 ने आज के कारोबारी सत्र की शुरुआत 24,965.80 पर की, जो पिछले बंद से 26.5 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट है।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में ज्यादा शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इनमें बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और ट्रेंट शामिल थे। भारती एयरटेल, इटरनल, एनटीपीसी, इंफोसिस और टीसीएस सबसे ज़्यादा लाभ में रहे।
ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.07 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी एनर्जी को छोड़कर एनएसई पर अन्य सभी इंडेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
ग्लोबल मार्केट संकेत
एशियाई बाजार भी बुधवार को नीचे खुले, जो पिछली सत्र में वॉल स्ट्रीट की गिरावट की छाया दिखा रहे हैं। निवेशक जापान के ताजा व्यापार आंकड़ों का मूल्यांकन कर रहे हैं और चीन की लोन प्राइम रेट पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.87% और जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.11% नीचे था।
अमेरिकी बाजार में भी रातभर गिरावट रही। टेक्नोलॉजी शेयरों में व्यापक कमजोरी के कारण S&P 500 में 0.59% की गिरावट, Nasdaq में 1.46% की गिरावट और Dow Jones लगभग स्थिर रहा।

