नई दिल्ली। Stock Market Today: सोमवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 599.66 अंक की उछाल के साथ 79,152.86 अंक पर खुला और निफ्टी 152.55 अंक चढ़कर 24,004.20 अंक पर ओपन हुआ है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 472.36 अंक या 0.60% की तेजी के साथ 79,025.56 पर था। बीएसई पर आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक लाभ में रहे।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी जोरदार तेजी के साथ 24,004.20 ओपन हुआ। सुबह 9:20 बजे यह 117.75 अंक या 0.49% की बढ़त लेकर 23,969.40 पर था। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्सिस में बैंक निफ्टी, वित्तीय सेवा, आईटी, पीएसयू बैंक और निजी बैंक सूचकांक 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
बैंकिंग स्टॉक्स में उछाल
एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे बैंकिंग स्टॉक्स में आज तेजी देखने को मिल रही है। इसके पीछे की वजह जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे है, जो अच्छे रहे हैं।
पिछले सप्ताह का हाल
बता दें कि भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स गुरुवार को चार साल से अधिक समय में अपने बेस्ट वीक में प्रवेश कर गया था और इसी के साथ अब तक के हुए नुकसान की भी भरपाई हो गई। बीते सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद आज लॉन्ग वीकेंड के बाद गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 1,509 अंक चढ़ गया था।

