Stock Market: सेंसेक्स 595 अंक बढ़कर 82380 पर बंद, निफ्टी 25200 के पार

0
12

नई दिल्ली। Stock Market Closed: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार आज यानी मंगलवार (16 सितंबर) को मामूली बढ़त में खुलने के बाद मजबूती के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 594.95 अंक या 0.73 प्रतिशत उछलकर 82,380.69 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 657.74 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 82,443.48 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 169.90 अंक या 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,239.10 पर आ गया।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 65 अंक चढ़कर 81,852.11 पर ओपन हुआ। खुलते ही इसमें बढ़त देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 82,443 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 594.95 अंक या 0.73 फीसदी चढ़कर 82,380.69 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty 50) भी बढ़त के साथ 25,073.60 पर खुला। शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद दूसरे हाफ में इंडेक्स में मजबूती आई। अंत में यह 169.90 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 25,239.10 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक, एमएंडएम, एलएंडटी, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। जबकि एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस के शेयर गिरावट में बंद हुए।

ब्रोडर मार्केट में भी बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.54 फीसदी और 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी ऑटो इंडेक्स टॉप गेनर रहा। इसमें 1.44 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.07 फीसदी चढ़ा। जबकि निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.24 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।