Stock Market: सेंसेक्स 567 अंक उछलकर 84779 पर बंद, निफ्टी 25900 के पार

0
6

नई दिल्ली। Stocks Market Closed : भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 566.96 अंक या 0.67 प्रतिशत उछलकर 84,778.84 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 170.90 अंक या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,966.05 पर आ गया।

साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसे हैवीवेट शेयरों में तेजी ने बाजार को सपोर्ट किया। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़त के साथ 84,297.39 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखने को मिली।

कारोबार के दौरान यह 84,932 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 566.96 अंक या 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 84,778.84 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) मजबूती के साथ 25,843 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 26,000 अंक के पार भी चला गया था। अंत में यह 170.90 अंक या 0.66 फीसदी की मजबूती लेकर 25,966 पर बंद हुआ।