नई दिल्ली। Stock Market Closed: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेत लेते हुए भारतीय शेयर बाजार बुधवार (23 जुलाई) को तेजी के साथ बंद हुए। बैंकिंग समेत कंपनियों के जून तिमाही के नतीजों के बीच चुनिंदा स्टॉक्स में एक्शन ने भी बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर डाला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 198 अंकों की बढ़त के साथ 82,384 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 82,786 से 82,279 अंक के बीच रहा। अंत में यह 539.83 अंक या 0.66 फीसदी की बढ़त लेकर 82,726.64 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी आज बढ़त के साथ 25,139 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 25,233 अंक के हाई और 25,085 अंक के लो लेवल तक गया। अंत में यह 159 अंक या 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 25,219 पर क्लोज हुआ।

