Stock Market: सेंसेक्स 53 अंक सुधरकर 82779 पर खुला, निफ्टी 25200 के पार

0
13

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट की शुरुआत आज भी हरे निशान से हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 53 अंकों की बढ़त के साथ 82779 पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 23 अंकों की बढ़त के साथ 25243 से गुरुवार के कारोबार की शुरुआत की।

ग्लोबल मार्केट के संकेत
ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे हैं। एशिया-पैसिफिक मार्केट्स में आज तेजी देखने को मिली है। अमेरिका और जापान के बीच ट्रेड डील को लेकर बनी सहमति और यूरोपियन यूनियन के साथ बातचीत में सकारात्मक संकेतों से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है।

जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 1.2% की बढ़त के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया, जबकि निक्केई 1.09% ऊपर रहा। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.6% चढ़ा है और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 फ्लैट ट्रेड कर रहा है।

अमेरिकी बाजारों में भी जबरदस्त तेजी रही। S&P 500 लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ और 6,358.91 के स्तर पर पहुंच गया। Dow Jones 507.85 पॉइंट की छलांग लगाकर 45,010.29 पर बंद हुआ। Nasdaq ने भी पहली बार 21,000 का स्तर पार किया और 21,020.02 पर क्लोज किया।