Stock Market: सेंसेक्स 503 अंक उछलकर 82361 पर और निफ्टी 25300 के पार

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Opened 28th January 2026: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर खुला।  बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 503 अंक ऊपर 82361 पर पहुंच गया। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 129 अंकों की बढ़त के साथ 25304 पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई पर 2337 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1672 हरे और 539 लाल निशान पर हैं।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 406.28 अंक या 0.50 प्रतिशत चढ़कर 82,263.76 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 149.30 अंक या 0.59 अंक चढ़कर 25,324.70 अंक पर आ गया।

भारत-ईयू ट्रेड डील के बाद आज बुधवार को शेयर मार्केट की ग्रीन ओपनिंग हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 34 अंक ऊपर 81892 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 83 अंकों की बढ़त के साथ 25258 पर खुलने में कामयाब रहा।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में एक्सिस बैंक टॉप पर है। इसमें 2.77 पर्सेंट की तेजी है। बीईएल में 1.77 प्रतिशत, रिलायंस में 1.31, पावर ग्रिड में 1.14, एनटीपीसी में 1.12 और ट्रेंट में 1.06 प्रतिशत की तेजी है। टॉप लूजर्स की बात करें तो एशियन पेंटस की रंगत उड़ी हुई है। इसमें 5.76 पर्सेंट की गिरावट है। मारुति, इन्फोसिस भी पस्त हैं।

ग्लोबल मार्केट के संकेत

एशियाई बाजारों का मिला-जुला रुख
एशियाई बाजार बुधवार को मिले-जुले रहे, जहां दक्षिण कोरियाई सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। जापान का निक्केई 225 0.79 प्रतिशत गिरा, जबकि टॉपिक्स 0.97 प्रतिशत घटा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.27 प्रतिशत चढ़ा और कोसडैक 1.55 प्रतिशत बढ़ा। हांगकांग हांग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने ऊंचे खुलने का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी का प्रदर्शन
गिफ्ट निफ्टी 25,445 स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 62 अंकों के प्रीमियम पर है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट से मिले-जुले संकेत
मेगाकैप कंपनियों की कमाई रिपोर्ट्स से पहले मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिले-जुले रहे, जहां एसएंडपी 500 ने लगातार पांचवें दिन मुनाफा दर्ज किया और इंट्राडे रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 408.99 अंक, या 0.83 प्रतिशत गिरकर 49,003.41 पर रहा, जबकि एसएंडपी 500 28.37 अंक, या 0.41 प्रतिशत चढ़कर 6,978.60 पर पहुंचा। नैस्डैक कम्पोजिट 215.74 अंक, या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 23,817.10 पर बंद हुआ।