नई दिल्ली। Stock Market closed: घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सोमवार को हरे निशान पर बंद हुए। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स में 455 अंक की बढ़त दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 455.37 अंक या 0.56 प्रतिशत उछलकर 82,176.45 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 148 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,001.15 पर आ गया।
\सेंसेक्स में आज महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक 2 प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुए हैं। एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, एस्ले इंडिया, आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर 1-1 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है। जो शेयर आज बढ़त के साथ हुए हैं उसमें रिलायंस, एशियन पेंट्स, एसबीआई भी शामिल है।
दूसरी तरफ इटरनल के शेयरों में 4.55 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, कोटक बैंक के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। बता दें, सेंसेक्स की 30 में 8 कंपनियों के शेयर गिरावट और 22 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
एमएंडएम, टाटा मोटर्स (Tata Motors), नेस्ले इंडिया, एचसीएलटेक और बजाज फिनसर्व आज सेंसेक्स में सबसे ज्यादा लाभ में रहे। जबकि इटरनल (जोमैटो), कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा पिछड़े रहे।
तेजी की वजह
- यूरोपीय संघ (ईयू) को बड़ी राहत देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूरोपीय संघ से आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना को 1 जून की डेट से 9 जुलाई तक के लिए टाल दिया है।
- मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ट्रम्प ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ रविवार को फोन पर हुई बातचीत के बाद यूरोपीय संघ के टैरिफ की समय सीमा बढ़ा दी। ट्रम्प के अनुसार, लेयेन ने कहा कि वह “गंभीर वार्ता करना चाहती हैं।”
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार, 23 मई को कहा कि वह वित्त वर्ष 2025 के लिए केंद्र सरकार को 2.69 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड देगा। यह केंद्रीय बैंक द्वारा सरकार को दिया जाने वाला अब तक का सबसे अधिक सरप्लस है।
- डॉलर इंडेक्स लगातार तीन सेशन से गिर रहा है। यह एक महीने के निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। इससे भारत जैसे उभरते बाजारों में सेंटीमेंट मजबूत हुए है। डॉलर में गिरावट से भारत और अन्य उभरते बाजारों में विदेशी निवेश बढ़ने की संभावना होती है।
- हैवीवेट स्टॉक्स में तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिला है। इंडेक्स में भारी वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयरों में तेजी ने बाजार को ऊपर की तरफ पुश किया।
ट्रम्प ने यूरोपीय संघ पर 50% टैरिफ जुलाई तक टाले
ट्रम्प ने रविवार को यूरोपीय संघ से आयात पर 50% टैरिफ लगाने की अपनी धमकी वापस ले ली। साथ ही व्यापार वार्ता के लिए अपनी समय सीमा को 9 जुलाई तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ को “एक अच्छे समझौते पर पहुंचने के लिए” और अधिक समय की आवश्यकता है।

