Stock Market: सेंसेक्स 455 अंक उछलकर 81700 के पार, निफ्टी 25 हजार के ऊपर

0
16

नई दिल्ली। Stock Market Update: शेयर मार्केट की गाड़ी अब तेजी की पटरी पर सरपट दौड़ रही है। सेंसेक्स के ड्राइविंग सीट पर अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की जगह टाटा मोटर्स बैठा है। इसमें 3 फीसद से अधिक की तेजी है। सेंसेक्स अब 455 अंकों की उछाल के साथ 81,729 पर पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.06 पर्सेंट की उछाल है। निफ्टी भी 124 अंक ऊपर 25000 के लेवल के पार पहुंच गया है।

निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में बजाज ऑटो (2.42%), रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.06%) टॉपर हैं। इनके अलावा भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स भी एक पर्सेंट से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

शेयर मार्केट की शुरुआत सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सपाट हुई। सोमवार के बंपर तेजी के बाद आज बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 45 अंक ऊपर 81,319 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 14 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24891 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा।

ग्लोबल मार्केट के संकेत

  1. एशियाई बाजार: एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिश्रित प्रदर्शन रहा। जापान का निक्केई 225 0.4% टूटा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स सपाट रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक मामूली 0.01% नीचे रहा। हांगकांग के हैंग सेंग के फ्यूचर्स मजबूत शुरुआत का संकेत दे रहे थे।
  2. गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 24,988 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 21 अंक ऊपर है। यह भारतीय बाजारों की हल्की सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
  3. वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को लगभग सपाट बंद हुए। निवेशक बड़ी कंपनियों के नतीजों का इंतजार कर रहे थे। डॉव जोन्स 0.08% गिरा, एसएंडपी 500 0.01% टूटा, जबकि नैस्डैक 0.03% मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इंटेल के शेयर 3.66% लुढ़के, जबकि डेफोर्स 26% और फर्स्ट सोलर 9.69% चमके।