नई दिल्ली। Stock Market Closed: शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स आज 449.53 अंक या फिर 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 85267.66 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.57 प्रतिशत या फिर 148.40 अंक की तेजी के साथ 26,046.95 अंक पर बंद हुआ था।
एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (12 दिसंबर) को मजबूती के साथ बंद हुए। अमेरिकी और भारत में बीच जल्द ट्रेड डील होने की खबरों से निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा। साथ ही मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीदारी ने भी बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 85,051 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। अंत में यह 449.53 अंक या 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 85,267.66 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बढ़त के साथ 25,971 पर ओपन हुआ और कुछ देर बाद 26 हजार के लेवल को पार गया। अंत में यह 148.40 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त लेकर 26,046.95 पर बंद हुआ।
टॉप गनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, इटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एल एंड टी, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, एचयूएल, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, आईटीसी, पावर ग्रिड और एचसीएल टेक के शेयर गिरावट में रहे।
ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 1.18 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स रहा। इसमें 2.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके बाद निफ्टी रियल्टी (1.53 प्रतिशत), निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.46 प्रतिशत) और निफ्टी ऑयल एंड गैस (1.11 प्रतिशत) में भी बढ़त देखी गई। निफ्टी एफएमसीजी और मीडिया इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।

