नई दिल्ली। Stock Market Closed: शेयर बाजार आखिरकार गिरावट के दौर से बाहर निकला है। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत या फिर 446.93 अंक की तेजी के साथ 81,337.95 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.57 प्रतिशत या फिर 140.20 अंक की तेजी के साथ 24821.10 अंक पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स में आज एलटी, रिलायंस, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। 30 में से 19 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। जबकि 11 कंपनियों के शेयरों का भाव लुढ़क गया है। सबसे अधिक गिरावट टीसीएस के शेयरों में देखने को मिली है। बीएसई में आज 234 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 230 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) , एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स और अदाणी पोर्ट्स प्रमुख रूप से बढ़त में रहे। इनमें 2.21 प्रतिशत तक की तेजी आई।
ब्रोडर मार्केटस में भी बढ़त देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.81 प्रतिशत और 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टोरल मोर्चे पर मंगलवार को सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद रहे। मेटल, फार्मा, रियल्टी, तेल एवं गैस और हेल्थ केयर शेयरों में उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की गई।

