नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से सपाट संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार सोमवार को हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में बंद हुए। मेटल और ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें का प्रभाव भारतीय सामानों पर संभावित अमेरिकी टैरिफ की चिंताओं से ज्यादा रहा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मजबूती के साथ 80,765 अंक पर खुला। खुलते के कुछ देर बाद इंडेक्स में उतार-चढाव देखने को मिला। अंत में यह 418.81 अंक या 0.52 फीसदी की बढ़त लेकर 81,018.72 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,554 अंक के निचले और 24,736 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 157.40 अंक या 0.64 फीसदी की बढ़त 24,722 पर बंद हुआ।

