Stock Market: सेंसेक्स 409 अंक चढ़कर 80567 पर बंद, निफ्टी 24700 के पार

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (3 सितंबर) को बढ़त के साथ बंद हुए। जीएसटी परिषद के फैसलों से पहले निवेशकों ने बाजार पर भरोसा जताया।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 409.83 अंक या 0.51 प्रतिशत उछलकर 80,567.71 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 135.45 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,715.05 पर आ गया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 80,295.99 पर खुला। कारोबार के दौरान इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन अंत में यह 409.83 अंक या 0.51 फीसदी की बढ़त लेकर 80,567.71 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) बढ़त के साथ 24,616 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,533 अंक के इंट्रा-डे लो और 24,737 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 135.45 अंक या 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 24,715 पर बंद हुआ।