Stock Market: सेंसेक्स 403 अंक उछलकर 81504 पर, निफ्टी 25 हजार के करीब

0
14

नई दिल्ली। Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिली। अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर मार्केट में हरियाली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 403 अंकों की उछाल के साथ 81504 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

दूसरी ओर एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने बुधवार के कारोबार की शुरुआत तेजी के शतक से की। आज यह 122 अंक ऊपर 24991 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 81,506 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जिसमें 405 अंक यानी 0.50% की बढ़ोतरी हुई। वहीं निफ्टी 50 भी 24,983 के स्तर पर आ गया, जो 115 अंक यानी 0.46% ऊपर ट्रेड करता नजर आया।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा लाभ देने वाले शेयरों में टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बीईएल, एलएंडटी, इंफोसिस, कोटक बैंक और अदाणी पोर्ट्स शामिल थे, जो 1% से ज्यादा बढ़े।वहीं एम एंड एम, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और ईटरनल सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। इस माहौल में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.85% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.77% बढ़ा।

इससे पहले, ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि अमेरिका और भारत जल्द ही व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत फिर से शुरू करेंगे और वह आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। एक अन्य बयान में, ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) से भारत और चीन पर 100% तक टैरिफ लगाने का सुझाव दिया, ताकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बनाया जा सके।

सेक्टर्स का हाल

  • निफ्टी आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़ा, 2% की बढ़त के साथ।
  • निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.8% ऊपर रहा।
  • निफ्टी ऑटो इंडेक्स में लाभ की बुकिंग के चलते गिरावट रही।