Stock Market: सेंसेक्स 402 अंक उछलकर 83002 और निफ्टी 25400 के पार

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Update: शेयर मार्केट में रौनक बरकरार है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 402 अंकों की बढ़त के साथ 83002 पर पहुंच गया। जबकि, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 88 अंकों की बढ़त के साथ 25412 के लेवल पर पहुंच गया। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में बैंकिंग स्टॉक्स टॉप पर हैं। इनमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ईटर्नल और टाटा मोटर्स हैं।

इससे पहले शेयर मार्केट में रौनक बरकरार है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 189 अंकों की बढ़त के साथ 82794 पर खुला। जबकि, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 71 अंकों की बढ़त के साथ 25394 के लेवल से गुरुवार 16 अक्टूबर के कारोबार की शुरुआत की।

वैश्विक बाज़ारों के संकेत
एशिया और अमेरिका के शेयर बाजारों में तेजी का माहौल है। जापान का निक्केई 225 करीब 0.95% ऊपर चढ़ा, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.16% मजबूत हुआ और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.09% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इन बाजारों में यह तेजी वॉल स्ट्रीट से मिले मजबूत संकेतों और बैंकिंग सेक्टर की अच्छी कमाई के कारण आई है।

अमेरिका में बुधवार को मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किए, जिससे बाजार को मजबूती मिली। S&P 500 में 0.40% की तेजी रही, टेक आधारित नैस्डैक 0.66% बढ़ा, हालांकि डाउ जोंस में मामूली 0.04% की गिरावट रही। इससे निवेशकों को यह भरोसा मिला कि कंपनियों की मौजूदा स्थिति ठीक है।