नई दिल्ली। Stock Market Closed: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 397.74 अंक या 0.49 प्रतिशत चढ़कर 82,307.37 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 132.40 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 25,289.90 पर पहुंच गया।
गुरुवार को मार्केट ने तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ट्रेडर्स अपनी शॉर्ट पोजीशन बंद कर रहे थे और भू-राजनीतिक तनाव कम होने के संकेतों से वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल बना हुआ था। एक तरफ़ सेंसेक्स में 398 अंकों की तेज़ी देखी गई, तो निफ्टी 50 में 132 अंकों की गिरावट देखने को मिली।
गुरुवार को सेंसेक्स ने 82,459 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.49 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 82,307 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 ने गुरुवार को 25,344 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.53 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 25,289 के लेवल पर बंद हुआ। बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट का परफॉरमेंस बेहतर रहा। बीएई मिडकैप में 1.28 प्रतिशत की तेज़ी और बीएसई स्मॉलकैप में 1.13 प्रतिशत की उछाल देखी गई।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी 50 की कंपनियों में सबसे ज़्यादा बढ़त डॉ. रेड्डीज़ में देखने को मिली, जिसमें 5.22 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. इसके बाद, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 3.64 प्रतिशत की बढ़त, अडानी एंटरप्राइजेज में 2.67 प्रतिशत की बढ़त, अडानी पोर्ट्स में 2.59 प्रतिशत की बढ़त और टाटा स्टील में 2.55 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.
निफ्टी 50 की कंपनियों में सबसे ज़्यादा नुकसान इटरनल को हुआ जिसमें 2.69 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके बाद, एसबीआई लाइफ में 1.63 प्रतिशत की गिरावट, टाइटन कंपनी में 1.49 प्रतिशत की गिरावट, आयशर मोटर्स में 1.28 प्रतिशत की गिरावट, मैक्स हेल्थकेयर में 0.54 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.

