नई दिल्ली। Stock Market Closed: एशियाई बाजारों में बढ़त के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (9 अक्तूबर) को उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में बढ़त के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 398.44 अंक या 0.49 प्रतिशत उछलकर 82,172.10 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 135.65 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,181.80 पर आ गया।
मीडिल ईस्ट में भू-राजनीतिक तनाव कम होने की आशा और विदेशी निवेशकों के नए सिरे से खरीदारी के उम्मीद के बीच बाजार में तेजी आई। मेटल, आईटी और फार्मा शेयरों में तेजी के चलते बाजार में बढ़त में रहने में कामयाब हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में तेजी ने भी बाजार को ऊपर की तरफ पुश किया।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 81,900 पर खुला। खुलने के कुछ ही देर में 81,742 तक फिसल गया। कारोबार के दौरान यह 82,247 अंक तक चढ़ा। अंत में यह 398.44 अंक या 0.49 फीसदी की बढ़त लेकर 82,172.10 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बढ़त लेकर 25,074.30 पर ओपन हुआ। खुलते ही इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान यह 25,199.25 अंक के हाई और 25,024.30 अंक के लो तक गया। अंत में यह 135.65 अंक या 0.54 फीसदी की बढ़त लेकर 25,181 पर बंद हुआ।
एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, ”फार्मा, आईटी और मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी ने निफ्टी को उसके अहम मनोवैज्ञानिक सपोर्ट लेवल 25,000 के ऊपर मजबूती से टिकाए रखा। हालांक, शुरुआती कारोबार में यह फिसलकर 25,024.30 के दिन के निचले स्तर तक चला गया था। लेकिन इसके बाद बाजार ने तेजी से रिकवरी दिखाई। इससे निवेशकों में दोबारा भरोसा और कम कीमतों पर खरीदारी की रुचि देखने को मिली।”
उन्होंने कहा, ”आईटी शेयरों पर खास फोकस रहा। टीसीएस के सितंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। वहीं, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में त्योहारी सीजन के दौरान दिख रही मजबूत कंजम्प्शन और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर नवंबर तक संभावित सहमति की उम्मीद ने भी बाजार की धारणा को मजबूती दी। इसके चलते सभी सेक्टर्स में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।”
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की टॉप गेनर्स कंपनियों में टाटा स्टील, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और सन फार्मा शामिल रहीं। वहीं, एक्सिस बैंक, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, मारुति और भारती एयरटेल टॉप लूज़र्स में रहे।
ब्रॉडर मार्केट्स की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 में 0.97 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.61 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स में 1% से ज़्यादा की तेजी रही। इनके अलावा ऑटो, बैंक, एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर्स में भी खरीदारी देखने को मिली।

