Stock Market Closed: नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन में सोमवार को गिरकर बंद हुए। आईटी और मेटल स्टॉक्स में गिरावट की वजह से तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गिरावट में खुला। इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान यह 81,551.28 अंक तक गिर गया था। अंत में सेंसेक्स 0.47% या 384.55 अंक गिरकर 81,748.57 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.49% या 120.50 अंक की गिरावट लेते हुए 24,647.80 पर क्लोज हुआ। निफ्टी की 40 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। सिर्फ 9 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे जबकि एक के शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ।
टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन का शेयर सबसे ज्यादा 1.93% गिरकर बंद हुआ। साथ ही अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्रा सीमेंट, टीसीएस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर इन्फोसिस, टाटा मोटर्स के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। बाजार में गिरावट के बावजूद इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर चढ़कर बंद हुए
गिरावट की वजह
अमेरिका का सेंट्रल बैंक फेडरल के ब्याज दरों घटाने को लेकर अनिश्चिताओं के बीच आईटी स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते बाजार गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के बाद मेटल स्टॉक्स में गिरावट का भी बाजार के सेंटीमेंट पर नेगेटिव असर पड़ा।वहीं, इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफ़सी बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट ने भी बाजार को नीचे खींचा।

