नई दिल्ली। Stock Market Update; शेयर मार्केट में रौनक है। सेंसेक्स 377 अंकों की बढ़त के साथ 81375 के लेवल पर पहुंच गया। जबकि, निफ्टी तेजी का शतक लगाकर कर 114 अंकों की उछाल के साथ 24735 पर था। इटर्नल के काउंटर पर शानदार खरीदारी दर्ज की जा रही है। यह 4.64 पर्सेंट की उछाल के साथ सेंसेक्स टॉप गेनर है। वहीं, करीब एक पर्सेंट के नुकसान के साथ मारुति टॉप लूजर है।
शेयर मार्केट की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 197 अंकों की बढ़त के साथ 81196 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 71 अंकों की बढ़त के साथ 24691 पर खुलने में कामयाब रहा।
ग्लोबल मार्केट का हाल
- एशियन मार्केट
वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात इसी तरह की तेजी के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.39 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.63 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.75 प्रतिशत और कोस्डैक 0.28 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने फ्लैट ओपन का संकेत दिया। - गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 24,731 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 2 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर मार्केट के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है। - वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार मिश्रित समाप्त हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 91.90 अंक या 0.22 प्रतिशत टूटकर 42,427.74 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 0.44 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 5,970.81 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 61.53 अंक यानी 0.32 फीसद की बढ़त के साथ 19,460.49 के स्तर पर बंद हुआ।

