नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (19 अगस्त) को मजबूती के साथ बंद हुए। इसी के साथ प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स में लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में तेजी दर्ज की गई।
जियो के टैरिफ बढ़ाने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी और चुनिंदा ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। इस बीच, निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई चर्चा और यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत का आकलन कर रहे हैं।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 81,319 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 81,755 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 370.64 अंक या 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 81,644.39 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ 24,891 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 25,012 अंक के हाई और 24,873 अंक के नीचले स्तर तक गया। अंत में यह 103.70 अंक या 0.42 फीसदी की मजबूती के साथ 24,980 पर बंद हुआ।

