नई दिल्ली। Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 368.97 अंक या 0.44 प्रतिशत उछलकर 84,997.13 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान यह 477.67 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 85,105.83 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 117.70 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,053.90 पर आ गया।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़त के साथ 84,663 पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 85,105 अंक तक गया। अंत में यह 368.97 अंक या 0.44 फीसदी की बढ़त लेकर 84,997 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 25,982 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 26,097 अंक के हाई और 84,638 अंक के लो लेवल तक गया। अंत में यह 117.70 अंक या 0.45 फीसदी चढ़कर 26,053 पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावरग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज़्यादा बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे जयदा गिरावट में रहने वाले शेयरों में रहे।
ब्रोडर मार्केट में एनएसई मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.64 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.43 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सेक्टरक मोर्चे पर निफ्टी ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा 2.12 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद एनर्जी, मेटल, मीडिया, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज़, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का स्थान रहा।

