नई दिल्ली। Stock Market Closed : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी बढ़त देखने को मिली है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.44 प्रतिशत या फिर 355.97 अंक की तेजी के साथ 81,904.70 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.43 प्रतिशत या फिर 108.50 अंक की तेजी के साथ 25114 अंक पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स में आज 30 में से 18 कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिली है। इसमें सबसे अधिक तेजी बीईएल के शेयरों में दर्ज की गई। बीईएल और बजाज फाइनेंस के शेयरों का भाव 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं, बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
शुक्रवार को बीएसई का संवेदी सूचकांक 210 अंकों की बढ़त के साथ 81758 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 68 अंक चढ़कर 25074 पर खुलने में कामयाब रहा।
करीब 1922 शेयरों में तेजी रही, 2036 शेयर गिरे और 138 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। सैक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, फार्मा, मेटल और टेलीकॉम इंडेक्स 0.5% से 1% तक ऊपर रहे। जबकि रियल्टी, एफएमसीजी, मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स गिरावट में बंद हुए।
निफ्टी पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को और बजाज फिनसर्व बड़े गेनर रहे। वहीं एचयूएल, विप्रो, ट्रेंट, ईटर्नल और बजाज ऑटो सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर रहे।

