नई दिल्ली। Stock Market Closed Today: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 335.97 अंक या 0.40 प्रतिशत उछलकर 83,871.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 120.60 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,694.95 पर आ गया।
शुरुआती कारोबार में खुलने के कुछ ही देर में बाजार लाल निशान में फिसल गया था। लेकिन दोपहर के कारोबार में एक बार फिर हरे निशान में लौट गया और अंत में बढ़त में बंद होने में कामयाब रहा। यूएस के साथ ट्रेड डील की खबरों से आईटी शेयरों में तेजी ने बाजार को वापसी करने में मदद की। ऑटो और मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 83,671 पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान यह 83,124 अंक तक गिर गया था। लेकिन अंत में यह 335.97 अंक या 0.40 फीसदी चढ़कर 83,871.32 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 25,617 अंक पर खुला लेकिन खुलते ही लाल निशान में चला गया। हालांकि, दोपहर के कारोबार में हरे निशान में लौट गया। अंत में यह 120.60 अंक या 0.47 प्रतिशत चढ़कर 25,694 पर बंद हुआ।
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”घरेलू बाजार की शुरुआत आज सुस्त रुख के साथ हुई। निवेशकों के बीच दिल्ली में हुए धमाके के संभावित प्रभावों को लेकर चिंता बनी रही। हालांकि, बाजार ने बाद में जोरदार रिकवरी की और दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। इसमें वैश्विक संकेतों का भी सहयोग रहा। अमेरिकी सीनेट ने अब तक के सबसे लंबे संघीय शटडाउन को समाप्त करने वाला विधेयक पारित किया।”
उन्होंने कहा, ”महत्वपूर्ण बात यह है कि दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजों का सीजन लगभग समाप्ति की ओर है और इसके सकारात्मक रहने की उम्मीद है। ब्रोडर मार्केट ने अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है।”
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में बीईएल, अदाणी पोर्ट्स और एमएंडएम सबसे अधिक लाभ में रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स पीवी सबसे ज्यादा गिरावट में रहने वाले शेयरों में रहे। इसी तरह, एनएसई पर इंडिगो, बीईएल और एमएंडएम शीर्ष लाभ में रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और ओएनजीसी शीर्ष नुकसान में रहे।
ब्रोडर मार्केट में इंडेक्स मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.50 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप 0.21 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।
सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी आईटी और ऑटो सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इनमें क्रमशः 1.20 प्रतिशत और 1.07 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.39 प्रतिशत लुढ़क गया।

