नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (25 अगस्त) को बढ़त के साथ ओपन हुए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Fed) के सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से वैश्विक बाजारों में तेजी आई। घरेलू बाजारों पर भी इसका पॉजिटिव असर पड़ा। साथ ही आईटी स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 200 अंक उछलकर 81,501 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 81,799 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 329.06 अंक या 0.40 फीसदी की बढ़त लेकर 81,635.91 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ 24,949 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,894.35 अंक के लो और 25,021.55 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 97.65 अंक या 0.39 फीसदी चढ़कर 24,967 पर बंद हुआ।
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”फेड रिजर्व के सितंबर में ब्याज दरों में कटौती और उसके बाद अमेरिका में 10 साल की ब्याज दरों में गिरावट की उम्मीदों से घरेलू बाजार में पॉजिटिव माहौल देखने को मिला।
अनुकूल वैश्विक सेंटीमेंट्स के चलते आईटी सूचकांक ने बेहतर प्रदर्शन किया। कंज्यूमर मांग को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित जीएसटी रेशनलाइजेशन से घरेलू रुझान सकारात्मक बने हुए हैं। अच्छा मानसून वैश्विक व्यापार आउटलुक में किसी भी अनिश्चितता से निपटने में उत्प्रेरक का काम कर सकता है।”
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस (Infosys) के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। यह 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, मारुति और टाटा स्टील प्रमुख रूप से बढ़त में रहे। दूसरी तरफ, भरता इलेक्ट्रॉनिक टॉप लूजर रहा। साथ ही एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा गिरावट में रहे।
इस बीच, ब्रोडर मार्केट्स में निफ्टी मिडकैप 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी आईटी इंडेक्स सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टरल इंडेक्स रहा। इसमें 2.37 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.75 प्रतिशत और निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.65 प्रतिशत की तेजी आई।
बाजार में रिकॉर्ड निवेश, FPI को करारा जवाब
देश के शेयर बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs), खासकर म्युचुअल फंड्स, रिकॉर्ड स्तर पर निवेश कर रहे हैं। पिछले 12 महीनों यानी हाल के 250 ट्रेडिंग सेशन्स में DIIs ने घरेलू शेयरों में कुल 7.1 लाख करोड़ रुपये लगाये हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसमें से लगभग तीन-चौथाई यानी 5.3 लाख करोड़ रुपये म्युचुअल फंड्स ने निवेश किया।
SIPs के बढ़ते चलन से मजबूती
इस निवेश में तेजी का मुख्य कारण सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स (SIPs) की लोकप्रियता है। इक्विटी म्युचुअल फंड्स में SIP के जरिए घरेलू निवेशक लगातार बचत का एक हिस्सा शेयर बाजार में लगा रहे हैं। इस वजह से DIIs विदेशी निवेशकों (FPIs) की बिक्री से पैदा होने वाली उतार-चढ़ाव को संतुलित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

