नई दिल्ली। Stock Market Closed : आईटी और सरकारी बैंक के शेयरों में तेजी के चलते बुधवार को बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त में रहे।
30 शेयरों वाल बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 403 अंक चढ़कर 81,504 पर खुला। दिन के दौरान इस इंडेक्स ने 81,643.88 के हाई और 81,235.42 के लो रेंज में कारोबार किया। अंत में यह इंडेक्स 323.83 अंक यानी 0.40% की बढ़त लेकर 81,425.15 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी 123 अंक की मजबूती के साथ 24,991 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान इस इंडेक्स ने 25,035.70 के हाई और 24,915.05 के लो रेंज में ट्रेड किया। अंत में निफ्टी 50 104.50 अंक यानी 0.42% बढ़कर 24,973.10 अंक पर बंद हुआ।
व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.83% और 0.73% की बढ़त के साथ बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
सेंसेक्स के शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, HCL टेक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) प्रमुख रूप से लाभ में रहे। ये शेयर 4.50% तक बढ़े। वहीं, M&M, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और इटरनल प्रमुख रूप से नुकसान उठाने वालों में शामिल रहे। इनमें 2.46% तक की गिरावट देखी गई।
आईटी और सरकारी बैंकों के शेयर चमके
निफ्टी आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स ने व्यापक बाजार और अन्य सेक्टोरल इंडेक्सों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया और क्रमशः 2.63% और 2.09% की तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरावट वाला सेक्टर रहा, जो 1.28% की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसका मुख्य कारण MRF, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीवीएस मोटर कंपनी के शेयरों में कमजोरी रही।

