नई दिल्ली। Stock Market Closed: अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में की गई कटौती से भारतीय शेयर बाजार गदगद है। यही वजह है कि सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर छलांग लगाते नजर आए। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 320.25 अंक उछलकर 83,013.96 और एनएसई निफ्टी 93.35 अंक की बढ़त के साथ 25,423.60 अंक पर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 400 से ज्यादा अंक उछलकर 83,108 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 83,141 तक चढ़ गया था। हालांकि, कारोबार के दौरान थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली। अंत में यह 320.25 अंक या 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 83,013.96 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty5-0) भी मजबूती के साथ 25,441 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 25,448 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 93.35 अंक या 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 25,423 पर क्लोज हुआ।

